September 22, 2024
  • होम
  • कुछ बड़ा होने वाला है, जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान, अमेरिका समेत कई देशों ने जारी किया अलर्ट

कुछ बड़ा होने वाला है, जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान, अमेरिका समेत कई देशों ने जारी किया अलर्ट

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 22, 2024, 7:45 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष के कारण अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, और कनाडा सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने का अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने खास तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द देश खाली कर लें, क्योंकि सुरक्षा स्थिति जल्द ही बिगड़ सकती है।

इजरायल के हमलों से हिजबुल्लाह पर दबाव

इजरायल के लगातार हमलों में हिजबुल्लाह के कई शीर्ष कमांडर मारे जा चुके हैं, जिनमें अहमद वाहबी का नाम भी शामिल है। बेरूत में हुए हालिया हमले में 37 लोगों की मौत हो गई है और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही इशारा किया था कि हमास के बाद अब हिजबुल्लाह के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी।

हिजबुल्लाह का पलटवार

हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर जोरदार पलटवार किया है। उत्तरी इजरायल में 100 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, हालांकि इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ज्यादातर हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन तनाव तेजी से बढ़ रहा है।

विदेशी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का निर्देश

अमेरिका, फ्रांस, और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि लेबनान की स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके देश छोड़ दें। अगर देरी की तो आपात स्थिति में दूतावास भी उनकी मदद करने में सक्षम नहीं होंगे।

 

ये भी पढ़ें: अमेरिका के अलबामा में गोलीबारी से मची दहशत, 4 की मौत 21 से अधिक घायल

ये भी पढ़ें: देश के सभी स्कूल-कॉलेज होंगे तंबाकू मुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें