नई दिल्ली: लंदन में खालिस्तानियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकियों ने फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लंदन में भारतीय मूल के एक सिख हरमन सिंह की कार पर कुछ चरमपंथियों ने गोली चलाई है और उनकी कार में […]
नई दिल्ली: लंदन में खालिस्तानियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकियों ने फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लंदन में भारतीय मूल के एक सिख हरमन सिंह की कार पर कुछ चरमपंथियों ने गोली चलाई है और उनकी कार में तोड़फोड़ भी की है. इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरमन सिंह ने जानकारी दी है कि इस घटना से पहले भी खालिस्तानी आतंकी उनको जान से मारने की धमकी देते रहे हैं. बता दें कि भारतीय मूल के हरमन सिंह लंदन में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं.
विदेशी मीडिया के मुताबिक ब्रिटेन में इस घटना के बाद हरमन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि हरमन सिंह की कार पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं हैं. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि अज्ञात हमलावर उनके परिजनों को भी धमकियां दे रहे हैं. उनके साथ दुष्कर्म की धमकी दी जा रही हैं. हालांकि लंदन पुलिस की तरफ से अब तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद ब्रिटेन में भारत के उच्चायोग ने एक बयान जारी किया. उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि खालिस्तानी आतंकियों ने हरमन सिंह की कार पर गोलियां चलाई हैं साथ ही खलिस्तानी उनके परिवार को भी धमका रहे हैं. उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि हरमन सिंह का परिवार पुलिस का इतंजार कर रहा है. बता दें कि हरमन सिंह और उनके परिवार ने इसी साल के मई महीने में भी आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाया जा रहा है. यही नहीं कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थकों ने कपूर के रेस्तरां पर भी हमला किया था.
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर जून महीने में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर कनाड के पीएम ने भारत पर आरोप लगाया है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की आशंका जाहिर की थी.
Canada Row: निज्जर मामले में कनाडा पर सख्त हुआ भारत, 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा