Somalia Blast: नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दो कार बम विस्फोट में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 300 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट शिक्षा मंत्रालय के बाहर हुआ है। सोमालिया के राष्ट्रपति हमन […]
नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दो कार बम विस्फोट में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 300 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट शिक्षा मंत्रालय के बाहर हुआ है। सोमालिया के राष्ट्रपति हमन शेख ने इस घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में यह आतंकी हमला 29 अक्टूबर को हुआ था। पहले मरने वालों की संख्या 30 बताई जा रही थी, जो अब बढ़कर 100 पहुंच गई है। वहीं, अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने इस बम ब्लास्ट के लिए आतंकी संगठन अल-शबबा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इसे कायराना हमला बताया है। बता दें कि ये हमला उस वक्त हुआ जब सोमालिया के राष्ट्रपति देश के तमाम अधिकारियों के साथ आतंकवाद पर सख्त कदम उठाने को लेकर बैठक कर रहे थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव