Somalia: नई दिल्ली, सोमालिया (Somalia) के एक मतदान स्थल के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में एक प्रमुख महिला सांसद के साथ कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की जानकारी के अनुसार देर रात बुधवार को हुआ ये बम धमाका सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हिरन क्षेत्र इलाकें में हुआ। […]
नई दिल्ली, सोमालिया (Somalia) के एक मतदान स्थल के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में एक प्रमुख महिला सांसद के साथ कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की जानकारी के अनुसार देर रात बुधवार को हुआ ये बम धमाका सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हिरन क्षेत्र इलाकें में हुआ।
सोमालिया की पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बम धमाके में मरने वालों की सूची में विपक्षी दल की प्रमुख सांसद अमीन मोहम्मद अब्दी भी शामिल है. अब्दी सोमालिया की सरकार की मुखर आलोचक मानी जानी थी. वे नेशनल असेंबली के चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने के लिए आई थी. इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को एक बम धमाके में उड़ा दिया, जिससे महिला सांसद की मौत हो गई।
बता दे कि सोमालिया के हीरशाबेले प्रांत के गवर्नर अली गुदलावे ने इस बम धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी जिम्मेदारी अल-शबाब समूह ने ली है. अल-शबाब सोमालिया का एक विद्रोही समूह है जो लगातार सोमालिया के विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है।
सोमालिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबले ने इस हमले को देश में चल रहे संसदीय चुनाव को टालने की साजिश करार दिया है. गौरतलब है कि सोमालिया के निम्न सदन के 275 सीटों पर हो रहे चुनाव के बाद देश का नया राष्ट्रपति चुना जाएगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बम धमाके में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अधिकाशं आम नागरिक है. इसके साथ 108 लोग घायल भी हुए है।