इस देश ने 500 से अधिक आतंकी मार गिराए, किया 40 गांवों को मुक्त

नई दिल्ली : दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो इस समय आतंकवाद से जूझ रहे हैं. कई देशों की तो सियासत तक इस आतंक के हाथों में है. इसी बीच एक ऐसा देश भी सामने आया है जिसने बेहद बड़े स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की और इससे प्रभावित एक बड़ी आबादी को बचा लिया.

इस देश ने आतंकियों को किया ढेर

मध्य सोमालिया के बुलाबुर्त जिले में सोमाली राष्ट्रीय सेना (एसएनए) के बलों ने एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अल-शबाब के 200 से अधिक आतंकी ढेर किए गए. एक न्यूज़ एजेंसी ने सोमवार को इस पूरी घटना की जानकारी दी है. सरकारी मीडिया में बताया गया कि आतंकवादी बेलेडवेन और बुलाबर्डे जिले के बीच सड़क को अवरुद्ध करने की प्लानिंग कर रहे थे. इससे वह आसानी से बड़े हमले को अंजाम दे सकते थे. इसी बीच सेना बालों को खुफिया जानकारी मिली कि आतंकी कुछ बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे रविवार को ही सेना सतर्क हो गई और उन्होंने आतंकियों को खदेड़ने की योजना बना दी.

गलत अनुमान ने रोका आतंकी हमला

सोमाली समाचार एजेंसी की मानें तो बताया कि अल शबाब के आतंकवादियों का इरादा बुला-बर्डे और बेलेडवेन कस्बों को बाधित करना था. लेकिन एक गलत अनुमान के कारण उनकी मुठभेड़ सीधा सेना के साथ हो गई. सोमाली के सेना बलों ने पिछले तीन हफ्तों में मध्य सोमालिया में अभियानों में 40 से अधिक गांवों को मुक्त कराया है. इसी बीच 500 से अधिक अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया भी गया है. आतंकवादी समूह अल शबाब अफ्रीकी देश से पूरी तरह से हार गया है. हालांकि इन आतंकियों ने अभी भी दक्षिणी और मध्य सोमालिया में कुछ क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में लिया हुआ है.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी

Tags

200 आतंकी ढेरal shabaab militantsforces killed terroristLatest World NewsSomalia AttackTerrorist updateterrorists killedWorld news hindiआतंकी संगठन अल शबाबइस देश ने 500 से अधिक आतंकी मार गिराएकिया 40 गांवों को मुक्तसोमालिया के आतंकवादीसोमालिया में आतंकी हमला
विज्ञापन