September 17, 2024
  • होम
  • क्या पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं का समाधान तेल-गैस की खोज में है?

क्या पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं का समाधान तेल-गैस की खोज में है?

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 7, 2024, 4:52 pm IST

नई दिल्ली: गहरे कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए राहत की खबर आई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई है कि अगले तीन साल में पाकिस्तान को पेट्रोलियम और गैस भंडार की खोज और विकास के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से 5 अरब डॉलर का निवेश मिलेगा। इससे कर्ज की मार झेल रहे पाकिस्तान को कुछ राहत मिलेगी।

240 जगहों पर खुदाई

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, इस निवेश से देश में लगभग 240 जगहों पर पेट्रोलियम और गैस की खुदाई की जाएगी। फिलहाल पाकिस्तान का घरेलू उत्पादन 70,998 बैरल तेल और 3,131 एमएमएससीएफडी (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट प्रति दिन) गैस है।

पीएम शरीफ की घोषणा

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बताया कि पाकिस्तान में स्थानीय स्तर पर तेल और गैस भंडार की खोज उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर साल देश तेल और गैस के आयात पर अरबों डॉलर खर्च करता है। लोकल भंडार से पाकिस्तान की विदेशी धन की बचत होगी और पेट्रोल-गैस,फ्यूल आम आदमी के लिए सस्ती हो जाएगा ।

वर्तमान पेट्रोल की कीमतें

फिलहाल पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 265.61 रुपये प्रति लीटर है, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 277.45 रुपये प्रति लीटर और लाइट-स्पीड डीजल की कीमत 166.86 रुपये प्रति लीटर है। इस प्रकार, तेल और गैस भंडार की खोज से पाकिस्तान को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को भी फायदा होगा।

 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में मिला ‘सफेद सोना’, चीन की हेकड़ी निकालने का भारत का नया प्लान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन