नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद एक-एक करके अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेज रहे हैं। ट्रंप अब तक कुल 332 भारतीयों को निकाल चुके हैं। अमेरिका इन्हें हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां लगाकर भेज रहे हैं। कुछ सिखों का कहना है कि उनकी पगड़ी तक निकाल दी गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा कि अमेरिका से किस तरह लोगों को भगाया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि अमेरिका के सैनिक किस तरह से लोगों के हाथ-पैर में बेड़िया-हथकड़ियां लगाकर उन्हें प्लेन में चढ़ा रहे हैं। लोग ख़ामोशी से हाथ-पैर बंधवाकर प्लेन में बैठ रहे हैं। ट्रंप अब तक अपनी सेना के 3 जहाज भारत भेज चुके हैं। वो भारतीयों को यहां छोड़कर जाते हैं। वहाँ से लौट रहे कई लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें रास्ते में कमोड तक का पानी पिलाया गया है।
ट्रंप सरकार इस तरह जंजीरों में बांधकर लोगों को अमेरिका से बाहर निकाल रही है.
भारतीयों को भी इसी तरह जंजीरों में बांधकर भेजा गया है.
अब तक ट्रंप ने सेना के तीन जहाज भारत की जमीन पर उतार दिए हैं. pic.twitter.com/0HQAiUQadz
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 19, 2025
अमेरिका भारतीयों को तो वहां से भेज रहा है लेकिन शपथ ग्रहण के बाद से एक भी अवैध चीनी को वहाँ से नहीं निकाला गया है। अब सवाल उठता है कि ट्रंप ऐसा कर क्यों रहे हैं? चीन के अधिकारियों का कहना है कि हम उन्हीं अवैध अप्रवासियों को वापस लेंगे जो वेरिफिकेशन के बाद चीनी साबित होंगे। दूसरी सबसे बड़ी बात बताई जा रही है कि ट्रंप के खास एलन मस्क जो कि टेस्ला के मालिक हैं, उनकी सबसे बड़ी फैक्ट्री चीन के शंघाई में है। टेस्ला की 40 फीसदी बैटरी की सप्लाई चीनी कंपनियों पर निर्भर करता है।