… तो इस दिन बांग्लादेश लौटेंगी शेख हसीना, बेटे सजीब ने बता दिया मां का पूरा प्लान!

नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. इस बीच उनके बेटे सजीब ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी मां बांग्लादेश जरूर लौटेंगी. हसीना के बेटे ने कहा कि नई अंतरिम सरकार जब देश में चुनाव कराने की घोषणा करेगी, वो अपने देश वापस जाएंगी. हालांकि, साजिब ने ये स्पष्ट नहीं किया कि शेख हसीना फिर से चुनाव लड़ेंगी या नहीं.

शेख हसीना ने की शॉपिंग

जानकारी के मुताबिक जल्दबाजी में बांग्लादेश से निकलीं शेख हसीना अपने साथ ज्यादा कुछ नहीं ला पाई थीं. इस बीच उन्होंने बुधवार को जरूरत के कुछ सामानों को खरीदा है. शॉपिंग के दौरान उनकी बहन रेहाना भी साथ थीं. बताया जा रहा है कि बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम ने करीब 30,000 रुपये की खरीदारी की है.

डोभाल ने की थी मुलाकात

इससे पहले सोमवार-5 अगस्त को शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने एनएसए डोभाल को अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. वहीं, डोभाल ने भी भारत सरकार की ओर से उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-

Sheikh Hasina ने पुरानी दोस्त सोनिया गांधी को किया याद! उधर जयशंकर से उलझे राहुल

Tags

bangladeshBangladesh ViolenceCoup in Bangladeshinkhabarsheikh hasinaइनखबरबांग्लादेशबांग्लादेश में तख्तापलटबांग्लादेश हिंसाशेख हसीना
विज्ञापन