Inkhabar logo
Google News
Hamas War: हमास हमले में मारे गए 29 अमेरिकी नागरिक, विदेश विभाग ने दी जानकारी

Hamas War: हमास हमले में मारे गए 29 अमेरिकी नागरिक, विदेश विभाग ने दी जानकारी

नई दिल्ली: इजरायल में हुए हमास हमले में अब तक 29 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन हमास के हमले में अभी तक अमेरिका के 29 नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि हम वहां फंसे लोगों से संपर्क में हैं. उनको जल्द ही निकलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे 15 नागरिकों के बारे में भी जानकारी मिली है जो इस हमले के बाद से लापता हैं. अमेरिका उनको को ढूंढने का काम कर रहा है. बता दें इससे पहले हमास के हमले में 27 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी.

राफा क्रॉसिंग की ओर जाने की सलाह

अमेरिका गाजा में फंसे अपने नागरिकों को निकालने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में अमेरिकी सरकार ने बीते शनिवार को गाजा में अपने नागरिकों को राफा क्रॉसिंग पार कर दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने गाजा में अपने नागरिकों को सूचित कर दिया है कि वो राफा क्रॉसिंग की चले जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों आसानी से निकला जा सके.

अमेरिका ने भेजी मदद

अमेरिक ने इजराइल का समर्थन करते हुए सैन्य मदद भेजी है. पहले अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आरपूर्वी भूमध्य सागर भेजा गया. उसके बाद अब दूसरा विमान वाहक पोत ड्वायट आईसेनहावर भी भूमध्यसागर में भेज दिया है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रमुख अधिकारी जॉन किर्बी ने दी. उन्होंने कहा कि भूमध्य सागर में दूसरे विमानवाहक पोत आईसेनहावर की भी तैनाती कर दी गई है.

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

 

Tags

American citizensAmericans KillediIsrael Gaza Warisrael army action in gazaIsrael Palestine WarIsrael-Hamas WarIsrael-Palestine ConflictPM Benjamin NetanyahuUS armed helpUS State DepartmentWorld News
विज्ञापन