Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO: टॉयलेट से निकला जहरीला सांप, देखते ही नहाने के लिए बाथरूम गई महिला की निकल गई चीख

VIDEO: टॉयलेट से निकला जहरीला सांप, देखते ही नहाने के लिए बाथरूम गई महिला की निकल गई चीख

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक महिला बाथरूम में नहाने के लिए पहुंची. लेकिन टॉयलेट में से सांप को देखकर उसकी चीखें निकल गईं.

Advertisement
snake-in-toilet
  • May 24, 2018 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला नहाने के लिए बाथरूम में पहुंचची है. लेकिन अचानक उसकी चीखें निकलने लगती हैं. दरअसल बाथरूम और टॉयलेट अटैच हैं. वीडियो में सांप टॉयलेट सीट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो चीन की है और घटना 17 मई की है. वीडियो के अनुसार महिला जैसे ही नहाने के लिए बाथरूम में पहुंचती है वो सांप देखकर चीखने लगती है. इस वीडियो को Shanghaiist ने फेसबुक पर पोस्ट किया है.

Shanghaiist और चीन के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार महिला की चीखें सुनकर उनके दादा बाथरूम में पहुंचे. उन्होंने सांप को हटाने की कोशिश की. इसके बाद भी जब वह नहीं भागा तो उन्होंने टॉयलेट का फ्लैश चला दिया, जिससे सांप पूरा बाहर आ गया. सांप के टॉयलेट से बाहर आते ही महिला के दादा को पता चला कि वह सांप जहरीला नहीं है. सांप पड़ोसियों के यहां से आया था. पुलिस ऑफिसर ने उसे जंगल में छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

बता दें, बीते दिनों दिल्ली के द्ववारका में नेताजी सुभाष इंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गर्ल हॉस्टल के बाथरूम में एक बड़ी सी छिपकली निकल आई थी, जिसे देखते ही लड़कियां भाग खड़ी हुई थीं.

VIDEO: राजकोट में दलित की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या, 5 गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement