स्लोवाकिया. स्लोवाकिया के एक खतरनाक कार हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्सीडेंट के इस वीडियो में कार सड़क पर तकरीबन 23 फीट हवा में उड़ते हुए दिख रही है. हादसे के समय कार को चला रहे ड्राइवर की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन कार की हालत खराब हो गई है. स्लोवाकिया पुलिस ने हादसे का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया. जिसे काफी लोगों ने शेयर किया है. आम तौर पर इस तरह का हादसा बहुत कम देखने को मिलता है.
वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क से गुजर रही कार अचानक बर्फीली सतह से फिसल कर अचानक हवा में उड़ गई. करीबन 20 फीट से ज्यादा की ऊचाई पर कार टनल से टकरा कर सड़क पर गिरी. इस दौरान कार से चिंगारियां भी निकली. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे फेसबुक पर पोस्ट किया गया. स्लोवाकिया पुलिस ने इस हादसे का वीडियो 20 दिसंबर को फेसबुक पर पोस्ट किया. अबतक इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके है. 8100 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. जबकि 1900 लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है.
हादसे के बारे में स्लोवाकिया पुलिस ने बताया कि 44 साल का व्यक्ति उस कार को चला रहा था. हादसे में ड्राइवर ठीक है. लेकिन कार चकनाचूर हो चुका है. हादसे की वजह नींद को बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर का बीथ टेस्ट कराया गया. जिसमें वो सफल रहा. ड्राइवर शराब के नशे में नहीं था. संभवत झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…