स्लोवाकिया. स्लोवाकिया के एक खतरनाक कार हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्सीडेंट के इस वीडियो में कार सड़क पर तकरीबन 23 फीट हवा में उड़ते हुए दिख रही है. हादसे के समय कार को चला रहे ड्राइवर की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन कार की हालत खराब हो गई है. स्लोवाकिया पुलिस ने हादसे का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया. जिसे काफी लोगों ने शेयर किया है. आम तौर पर इस तरह का हादसा बहुत कम देखने को मिलता है.
वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क से गुजर रही कार अचानक बर्फीली सतह से फिसल कर अचानक हवा में उड़ गई. करीबन 20 फीट से ज्यादा की ऊचाई पर कार टनल से टकरा कर सड़क पर गिरी. इस दौरान कार से चिंगारियां भी निकली. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे फेसबुक पर पोस्ट किया गया. स्लोवाकिया पुलिस ने इस हादसे का वीडियो 20 दिसंबर को फेसबुक पर पोस्ट किया. अबतक इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके है. 8100 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. जबकि 1900 लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है.
हादसे के बारे में स्लोवाकिया पुलिस ने बताया कि 44 साल का व्यक्ति उस कार को चला रहा था. हादसे में ड्राइवर ठीक है. लेकिन कार चकनाचूर हो चुका है. हादसे की वजह नींद को बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर का बीथ टेस्ट कराया गया. जिसमें वो सफल रहा. ड्राइवर शराब के नशे में नहीं था. संभवत झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…