Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 27 साल बड़ी बीबी का गुलाम! इस देश के राष्ट्रपति की खूब खिल्ली उड़ाते हैं विरोधी

27 साल बड़ी बीबी का गुलाम! इस देश के राष्ट्रपति की खूब खिल्ली उड़ाते हैं विरोधी

नई दिल्ली: 25 साल बड़ी स्कूल टीचर से शादी करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चर्चा में रहते हैं.राष्ट्रपति मैक्रों और ब्रिगिट की लव स्टोरी अक्सर विवादों में घिरी रहती है. सोशल मीडिया पर जहां एक धड़ा मैक्रों की इस शादी के समर्थन में होता है, वहीं दूसरा पक्ष इसे लेकर उनका मजाक […]

Advertisement
Emmanuel Macron and his wife
  • September 19, 2024 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: 25 साल बड़ी स्कूल टीचर से शादी करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चर्चा में रहते हैं.राष्ट्रपति मैक्रों और ब्रिगिट की लव स्टोरी अक्सर विवादों में घिरी रहती है. सोशल मीडिया पर जहां एक धड़ा मैक्रों की इस शादी के समर्थन में होता है, वहीं दूसरा पक्ष इसे लेकर उनका मजाक उड़ाता है. इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि मैक्रों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और उन्होंने कैसे अपने से 25 साल बड़ी ब्रिगिट से शादी की…

25 साल बड़ी टीचर से हुआ प्यार

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की प्रेम कहानी तब शुरू होती है जब उनकी उम्र 15 साल थी. उस वक्त ब्रिगिट 40 साल की थीं और वह मैक्रों की स्कूल टीचर हुआ करती थीं. इस बीच मैक्रों अपनी टीचर ब्रिगिट को पंसद करने लगते हैं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं. इसके बाद आगे चलकर दोनों की शादी हो जाती है.

ब्रिगिट के बेटा है मैक्रों का दोस्त

बता दें कि ब्रिगिट के बच्चों की उम्र मैक्रों के बराबर ही है. उनका एक बेटा तो मैक्रों के साथ पढ़ाई भी करता था, उनके बीच अच्छी दोस्ती भी थी. बाद में जब ब्रिगिट और मैक्रों की शादी होती है तब कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था. लोगों ने कहा था कि मैक्रों ने अपने स्कूल के दोस्त की मम्मी से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें-

इमैनुअल मैक्रों की पार्टी ‘रेनेसां’ को चुनाव में मिली हार, भड़की हिंसा

Advertisement