September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रक के बराबर साइज, 2 करोड़ रुपए फीस… 5 अरबपतियों को लेकर गायब हुई 'टाइटन पनडुब्बी' के बारे में जानिए
ट्रक के बराबर साइज, 2 करोड़ रुपए फीस… 5 अरबपतियों को लेकर गायब हुई 'टाइटन पनडुब्बी' के बारे में जानिए

ट्रक के बराबर साइज, 2 करोड़ रुपए फीस… 5 अरबपतियों को लेकर गायब हुई 'टाइटन पनडुब्बी' के बारे में जानिए

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 22, 2023, 7:03 pm IST

नई दिल्ली। टाइटैनिक के मलबे को देखने गए 5 अरबपति लापता है. उन्हें मलबे के पास ले जानी वाली ‘टाइटन पनडुब्बी’ अटलांटिक महासागर में गायब हो गई है. 10 से अधिक जहाज और सबमरीन्स लापता पनडुब्बी को खोजने के अभियान में जुटे हैं. पनडुब्बी में महज कुछ ही मिनटों का ऑक्सीजन बचा हुआ है, ऐसे में पांचों की जान अब खतरे में हैं.

इस बीच आइए आपकों टाइटन पनडुब्बी के बारे में बताते हैं…

– टाइटन पनडुब्बी की मालिक ओशन गेट कंपनी है. ये पनडुब्बी 22 फीट लंबी और 9.2 फीट चौड़ी हैं यानी एक बड़े ट्रक के बराबर इसकी साइज होती है. टाइटन पनडुब्बी को कार्बन फाइबर से बनाया गया है.

-इस पनडुब्बी का इस्तेमाल टाइटैनिक के मलबे को देखने जाने के लिए किया जाता है. इसके लिए ओशन गेट कंपनी प्रति व्यक्ति 2 करोड़ रुपये लेती है.

– इसके साथ ही टाइटन सबमरीन का इस्तेमाल समुद्र में रिसर्च और सर्वे के लिए भी किया जाता है.

– इस सबमरीन को पानी में उतारने के लिए और ऑपरेट करने के लिए पोलर प्रिंस वेसल का इस्तेमाल किया जाता है.

रविवार शाम से है लापता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पनडुब्बी रविवार से लापता है. भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इस पनडुब्बी को अटलांटिक महासागर में छोड़ा गया था, इसमें करीब 96 घंटे का ऑक्सीजन रहता है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 6:30 बजे पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म हो जाएगा.

पनडुब्बी में कौन- कौन है?

लापता हुई टाइटन पनडुब्बी में पांच लोग मौजूद हैं. जिसमें, ब्रिटेन के अरबपति हैमिश हार्डिंग, फ्रांस के पॉल-हेनरी, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटॉन रश मौजूद हैं. बता दें कि इस टाइटन सबमरीन की मालिक ओसनगेट कंपनी ही है.

Titanic को डूबे हो चुके हैं 112 साल, जानिए कैसे गहरे समुद्र में समाया था कभी नहीं डूबने वाला जहाज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन