Inkhabar logo
Google News
नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे

नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे

नई दिल्ली। इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए 1200 लोगों की मौत का बदला ले लिया है। इजरायलियों को घर में घुसकर मरवाने वाला मास्टरमाइंड याह्या सिनवार मारा गया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री काट्ज ने हमास के लीडर याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की। अब हमास ने इसका बदला लेने का ऐलान किया है।

पीछे हटे इजरायली सैनिक वरना

सिनवार की मौत के बाद के उसके उत्तराधिकारी की लिस्ट में शुमार अल-हय्या ने कहा कि यह कदम इजरायल के लिए अभिशाप बन जाएगा। जब तक गाजा पर बम बरसाना बंद नहीं हो जाता और इजरायली सैनिक पीछे नहीं जाती है तब तक बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा। अल-हय्या ने कहा कि हमारा नेता लड़ते हुए मरे और उनकी मौत इजरायलियों के अभिशाप बन जाएगी। हमास के अधिकारियों ने सिनवार को फिलिस्तीन की पवित्र भूमि के लिए लड़ने वाला शहीद बताया।

सिर्फ बारूद की भाषा जानता था सिनवार

बता दें कि गाजा का लादेन कहा जाने वाला याह्या सिनवार इतना खूंखार था कि उसने  1200 लोगों का कत्‍ल कर द‍िया था। उसके सैनिक 250 से ज्यादा लड़कियों और बच्चियों को उठाकर ले गए। वो आज भी हमास के कब्जे में हैं। याह्या सिनवार इतना खूंखार था कि वह इजरायल से बात करना पसंद नहीं करता था। उसका मानना था कि इजरायल सिर्फ गोली और बम की भाषा समझता है तो उसी से बात किया जाए। सूत्रों के मुताबिक हमास चीफ इस्‍माइल हान‍िया के मारे जाने के बाद सिनवार डर गया था। तब से वह बंकर में छुपकर रहता था।

Tags

HamasisraelWorld News
विज्ञापन