नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इन तस्वीरों में अमेरिकी पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करने का दावा किया गया है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार ये तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई हैं और इन दावों को जूठा बताया जा रहा हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात ट्रंप ने कई एक्स पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें महिलाओं को “स्विफ्टीज फॉर ट्रम्प” लिखे हुए शर्ट पहने दिखाया गया है। तस्वीरों को देखने पर यह स्पष्ट होता है कि इनमें बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा एक स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि वियना में टेलर स्विफ्ट के शो के रद्द होने के बाद उनके फैंस ने ट्रंप का सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
इतना ही नहीं एक तस्वीर में स्विफ्ट को फोटोशॉप कर अंकल सैम के रूप में दिखाया गया है. इसमें लिखा गया है , ‘टेलर चाहती हैं कि आप डोनाल्ड ट्रंप को वोट दें।’ इसके बाद इन सभी पोस्टों को साझा करते हुए ट्रंप ने कैप्शन ने में लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं।’ हालांकि टेलर स्विफ्ट की टीम की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टेलर स्विफ्ट ने 2024 के चुनाव के लिए अभी तक किसी भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। 2020 के चुनाव में उन्होंने जो बाइडन का समर्थन किया था और उस समय ट्रंप की नीतियों और उनकी नस्लवादी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड विरोध प्रदर्शनों के दौरान ट्रंप की टिप्पणियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘हम नवंबर में आपको वोट देकर बाहर कर देंगे।’
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में इन सितारों ने मनाया रक्षाबंधन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…