नई दिल्ली: सिंगापुर ने भारत निर्मित प्रसिध्द एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने का एलान किया है। सिंगापुर ने मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया है। यह निर्णय हांगकांग में फूड सिक्योरिटी सेंटर की ओर से जारी एक अधिसूचना के बाद लिया […]
नई दिल्ली: सिंगापुर ने भारत निर्मित प्रसिध्द एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने का एलान किया है। सिंगापुर ने मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया है। यह निर्णय हांगकांग में फूड सिक्योरिटी सेंटर की ओर से जारी एक अधिसूचना के बाद लिया गया है।
सिंगापुर फूड एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हांगकांग में मौजूद खाद्य सुरक्षा केंद्र ने एथिलीन ऑक्साइड की मौजूदगी की वजह से भारत से आयात होने वाले एवरेस्ट फिश करी मसाले को वापस मंगाने से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है। सिंगापुर फूड एजेंसी ने आयातक एसपी मुथैया एंड संस पीटीई को उत्पादों को व्यापक रूप से वापस मंगाने की पहल करने का निर्देश दिया है।
एथिलीन ऑक्साइड जिसे कि कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है, यह खाने-पीने की चीजों में उपयोग के लिए सख्त रूप से प्रतिबंधित है। सिंगापुर फूड एजेंसी का कहना है कि सिंगापुर के नियमों के मुताबिक मसालों की शेल्फ लाइफ बनाने के लिए इसकी निश्चित मात्रा का प्रयोग करने की इजाजत है। लेकिन एवरेस्ट फिश करी मसाले में इसकी ज्यादा मात्रा लोगों के लिए हानिकारक है।
यह भी पढ़े-