सिंगापुर एयरलाइंस के इस खास प्लेन में हर यात्री के लिए सेपरेट एक्सेस की व्यवस्था है यानि अगर आपको वाशरूम जाना है तो इसके लिए बगल वाले यात्री को उठाने की जरूरत नहींं है.
नई दिल्ली. किसी भी फ्लाइट में सफर करते हुए जितनी लग्जरी मिले उतना अच्छा है. ऐसे में प्लेन में सफर के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. दरअसल अपनी लग्जरी के लिए जानी जाने वाली सिंगापुर एयरलाइंस को अब बोइंग ड्रीमलाइनर सीरीज का सबसे बड़ा प्लेन मिल गया है. इस बोइंग 787-10 ड्रीमलाइनर में30 से अधिक लोग सवारी कर सकते हैं. इस प्लेन में हर एक सीट पर आइल एक्सेस है. इसका मतलब है कि अगर आपको सफर के दौरान वाशरूम जाना है तो बगल की सीट से किसी को उठाने की जरूरत नहीं है.
इतना ही नहीं, इसकी सीट पर आप पांव फैला कर लेट भी सकते हैं. इस प्लेन में बिजनेस क्लास की सीटों को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि ये जापान और ऑस्ट्रेलिया एयरलाइंस को टक्कर दे सके. एयरलाइंस ऑस्ट्रलिया के पर्थ और जापान के ओसाका के लिए इस खास प्लेन को ऑपरेट करेगी. गौरतलब है कि सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चुन फॉन्ग एयर इंडिया में हिस्सेदारी के लिए भी तैयार हैं. हालांकि उन्होंने औपचारिक रूप से इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है लेकिन सिंगापुर एयरलाइंस भारत में एक हफ्ते में लगभग 98 फ्लाइट्स को ऑपरेट करता है. वहीं सिंगापुर एयरलाइन इस प्लेन को आठ घंटे का समय लेने वाले नए रूट्स पर चलाने की तैयारी में है. बता दें कि सिंगापुर एयरलाइंस बोइंग की सबसे बड़ा ग्राहक है. खबर है कि सिंगापुर एयरलाइंस में 2023 तक बोइंग 787-10 ड्रीमलाइनर की संख्या लगभग एक तिहाई हो जाएगी.
जानिए कौन हैं भगौड़े विजय माल्या की होने वाली तीसरी पत्नी पिंकी लालवानी