Nijjar killing: भारत के खिलाफ कनाडा के सिख सांसद ने फिर उगला जहर, कहा- निज्जर की हत्या विदेशी एजेंट ने की

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के सिख सांसद जगमीत सिंह ने फिर एक बार भारत पर आरोप लगाया है. दरअसल सत्ताधारी दल के सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सिख सांसद का कहना है कि निज्जर की हत्या में विदेशी एजेंट के शामिल होने के स्पष्ट संकेत हैं.

सिख नेता जगमीत सिंह ने भारत के खिलाफ उगला जहर

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सिख नेता जगमीत सिंह ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. रिपोर्ट के मुताबिक जगमीत ने अपने ताजा बयान में कहा है कि देश के पास विश्वसनीय और स्पष्ट खुफिया जानकारी है कि एक विदेशी सरकार खालिस्तान समर्थक और कनाडा नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल थी. एनडीपी नेता ने ओटावा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि कनाडाई पीएम ने सार्वजनिक रूप से साझा किया था कि कनाडा की धरती पर कनाडा के एक नागरिक की हत्या की गई. इसमें विदेशी एजेंट के शामिल होने के स्पष्ट संकेत हैं.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कनाडा ने नहीं दिया सबूत

न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कहा कि हमने कनाडाई लोगों से कहा कि हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, यह भारत सरकार की नीति के खिलाफ है. उन्होंने आगे कनाडा को लेकर कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट सबूत है और प्रासंगिक है तो हमें बताएं हम इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके बाद उन्होंने कनाडा के दावों को पर कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है क्यों कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है.

एमपी में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Tags

CanadaCanada's New Democratic PartyHardeep Singh NijjarIndiaIndia Canada Tensionjagmeet singhNDP leader Jagmeet SinghNijjar killingWorld News in Hindi
विज्ञापन