नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक आबादी किस हद तक असुरक्षित है इस बात का सबूत आए दिन अखबारों की सुर्खियों में मिल जाता है. जहां एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की गोली से मारकर हत्या कर दी.
दरअसल पकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार यानी आज (31 मार्च) कुछ अज्ञात हमलावरों ने सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार ये हमला अज्ञात लोगों ने किया है जो मोटरसाइकिल पर सवार थे. पेशावर के दीर कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को ये पूरी वारदात हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बेख़ौफ़ हमलावर मौके से फरार हो गए जहां पुलिस ने घटनास्थल से 30 बोर के कारतूस भी बरामद किए हैं. इस बीच दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी सामने आने के बाद से पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. गौरतलब है महज 24 घंटे में पाकिस्तान से ये दूसरा ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय की हत्या की गई है. जहां शुक्रवार सुबह कराची में एक हिंदू डॉक्टर की भी गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई थी.
पड़ोसी देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। आए दिन देश में हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला कराची का है, जहां एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कराची नगर निगम के रिटायर्ड डायरेक्टर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी कार में यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस हमले में उनके असिस्टेंट कुरात-उल-ऐन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि कराची नगर निगम के पूर्व निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरबल जेनानी की हत्या कर दी गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर टारगेट किलिंग होने का संदेह जताया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में करीब 22 लाख हिंदू रहते हैं जो कुल पंजीकृत आबादी का 1.8 फीसदी है। एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान की आबादी इस वक्त 20 करोड़ से अधिक है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…