शर्ट फटी, फोन हवा में उड़े… 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उखड़ा प्लेन का दरवाजा, 177 यात्री थे सवार

नई दिल्ली: अमेरिका में आज बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा है. यहां पोर्टलैंड से कैलिफोर्नियां के ओंटारियो जा रही अलास्का एयरलाइंस की बोइंग 737-9 मैक्स फ्लाइट टेकऑफ के बाद जब 16.32 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तभी विमान का आपातकाली दरवाजा टूटकर हवा में उड़ गया. दरवाजा उड़ने से बगल वाली सीट पर बैठे […]

Advertisement
शर्ट फटी, फोन हवा में उड़े… 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उखड़ा प्लेन का दरवाजा, 177 यात्री थे सवार

Vaibhav Mishra

  • January 6, 2024 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका में आज बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा है. यहां पोर्टलैंड से कैलिफोर्नियां के ओंटारियो जा रही अलास्का एयरलाइंस की बोइंग 737-9 मैक्स फ्लाइट टेकऑफ के बाद जब 16.32 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तभी विमान का आपातकाली दरवाजा टूटकर हवा में उड़ गया. दरवाजा उड़ने से बगल वाली सीट पर बैठे बच्चे की शर्ट फट गई. जबकि कई पैसेंजर्स के फोन भी हवा में उड़ गए. हालांकि, बच्चे की मां ने उसे विमान से बाहर गिरने से बचा लिया.

विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दरवाजा उखड़ने के बाद तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अलास्का एयरलाइंस ने घटना के बाद बोइंग 737 के सभी विमानों की उड़ाने रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस घटना के संबंध में जानकारी दी है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक विमान में 171 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

पायलट ने की इमरजेंसी की घोषणा

जानकारी के मुताबिक विमान से दरवाजा टूटने के बाद पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. पायलट ने कहा कि अलास्का 1282 इमरजेंसी में है. हम पोर्टलैंड वापस लौट रहे हैं. हम इस वक्त 12 हजार फीट की ऊंचाई पर हैं. हमें तुरंत डायवर्ट होने की जरूरत है. विमान इमरजेंसी में है और इसमें 177 लोग मौजूद हैं. हम तुरंत प्लेन की लैंडिंग करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका: नियाग्रा फॉल्स के पास वाहन विस्फोट के कारण कनाडा बॉर्डर किया गया बंद

Advertisement