Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को कमजोर करने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. इमरान खान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि अक्टूबर या नवंबर में पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ने जा रहा है.
नई दिल्ली. Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को कमजोर करने के बाद बौखलाए इमरान खान के पाकिस्तान के रेल मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान की पीटीआई सरकार में रेल मंत्री शेख राशिद ने अनुमान लगाते हुए कहा कि अक्टूबर या नवंबर में पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ने जा रहा है. रेल मंत्री शेख राशिद का यह बयान इमरान खान के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने भारत के साथ परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दी थी.
पाकिस्तान के रावलपिंडी में लोगों को संबोधित करके हुए रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि कश्मीर के लिए आजादी के लिए आखिरी संघर्ष का समय आ गया है. और यह युद्ध भारत के साथ पाकिस्तान का आखिरी युद्ध होगा. पाकिस्तान के इमरान खान सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि हमे कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा होना होगा और वे मुहरर्म के बाद कश्मीर जाएंगे.
Pakistan media: Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed has predicted that a full-blow war between Pakistan and India is “likely to occur in October or the following month.” (file pic) pic.twitter.com/rWnvi8xZqE
— ANI (@ANI) August 28, 2019
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से कश्मीर विनाश की कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में सिर्फ पाकिस्तान ही भारत सरकार के लिए बाधा बन रहा है. शेख राशिद ने आगे कहा कि आखिर दुनियाभर के मुसलमान इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हैं.
रेलमंत्री शेख राशिद ने आगे कहा कि कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्नाह ने काफी समय पहले ही भारत की मुसलमान विरोधी सोच का आकंलन कर लिया था. शेख राशिद ने आगे कहा कि जो लोग अब भी भारत के साथ वार्ता की संभावनाएं सोच रहे हैं कि वे सभी मूर्ख हैं. शेख राशिद ने कहा कि इमरान खान की 27 सितंबर को यूएन में होने जा रहा भाषण काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. और हम किस्मतवाले हैं कि चाइना जैसा दोस्त हमारे साथ खड़ा है.