नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. अपना देश छोड़ने के बाद अब शेख हसीना अगले दो दिनों तक लंदन नहीं जा सकेंगी. दरअसल बांग्लादेश में जारी संकट के बीच 5 अगस्त को शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी. भारत में राजनीतिक शरण के बाद शेख हसीना को लंदन जाना था. अब उनकी लंदन जाने की योजना में रुकावट होने से उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
दरअसल शेख हसीना के लंदन जाने की योजना पर ब्रिटिश सरकार ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती है. ये भी कहा गया कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
5 अगस्त को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंचीं. वहीं भारत पहुंचने पर एनएसए अजीत डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की थी. दोनों के बीच बांग्लादेश के वर्तमान स्थिति पर लंबी चर्चा हुई. आज यानी 6 अगस्त को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक की गई थी जिसमें बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…