नई दिल्ली: बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बीच आज यानी गुरुवार को नई सरकार शपथ लेगी. रात साढ़े 8 बजे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बांग्लादेशी सेना के प्रमुख वकार-उज-जमान ने बताया कि नई सरकार में 15 कुल सदस्य होंगे. इस बीच खबर आई है कि बांग्लादेश में बन रही नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता दिया गया है. विदेश मंत्री के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इसकी जानकारी दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को वीकली ब्रीफिंग में बताया कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुआई में बन रही अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारत को भी न्योता दिया गया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं. बताया जा रहा है कि हसीना को तब तक दूसरे देश नहीं भेजा जाएगा, जब तक कि वह किसी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए अपना मन नहीं बना लेती हैं. इस दौरान हसीना भारत की ही शरण में रहेंगी.
शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…