बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना को 12 फरवरी तक कोर्ट में पेश होना होगा।
नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसमें शेख हसीना के पूर्व रक्षा सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) तारिक अहमद सिद्दीकी और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद शामिल हैं। ये वारंट हत्या और अन्य आरोपों पर जारी किया गया है।
आईसीटी जस्टिस एमडी गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अगुवाई वाले ट्रिब्यूनल ने अभियोजन पक्ष की दो याचिकाओं के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना समेत 12 लोगों को 12 फरवरी तक गिरफ्तार कर पेश होने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि 77 वर्षीय शेख हसीना 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं। हसीना पर जुलाई-अगस्त में उठे छात्र आंदोलन के दौरान हुई मौतों का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ बांग्लादेश में 225 मामले भी दर्ज हैं।
शेख हसीना के खिलाफ पहले भी ऐसा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को गजट भी भेजा था। पहले भारत ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान जारी किया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत को बांग्लादेश से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध प्राप्त हुआ है। जिसके बाद आईसीटी ने फिर से यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिस पर भारत ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत, सुबह 4 बजे पुलिस ने किया था गिरफ्तार