नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में हैं. वह हिंडन एयरबेस पर स्थित एक गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहरी हुई हैं. इस बीच मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हसीना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेख हसीना अभी सदमे में हैं. सरकार उनसे बात करने से पहले उन्हें थोड़ा वक्त दे रही है. वे अपने भविष्य का फैसला खुद लेंगी.
इससे पहले सोमवार-5 अगस्त को शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने एनएसए डोभाल को अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. वहीं, डोभाल ने भी भारत सरकार की ओर से उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया है.
गौरतलब है कि सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में शुरू हुए इस प्रदर्शन ने इतना व्यापक रूप कैसे ले लिया कि प्रधानमंत्री हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. कुछ लोग इसके पीछे विदेशी ताकतों के होने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका ने अपनी खुफिया एजेंसी CIA के जरिए हसीना सरकार का तख्तापलट कराया है.
शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा…
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में…
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…
टीना अपनी मां के साथ पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, इस दौरान उन्होंने पीरियड्स के दौरान…