नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी अवामी लीग पार्टी पर गंभीर आरोप लगा है। बांग्लादेश की पुलिस का दावा है कि हसीना और उनके सहयोगियों ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का तख्तापलट करने की साजिश रची है।

बांग्लादेश की पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि शेख हसीना ने गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रची है। इसे लेकर पुलिस ने हसीना और उनके 72 सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन 72 लोगों में हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

पिछले साल हुआ था तख्तापलट

मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।