पाकिस्तान – देश खुदखुशी की ओर बढ़ रहा है- ऐसा क्यों बोले इमरान खान?

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से हाथ धो बैठे हैं लेकिन अभी भी उन्हें राजनीति में एक्टिव देखा जा सकता है. अब उन्होंने एक डराने वाला बयान दिया है जिसमें इमरान खान ने पाकिस्तान के जल्द ही डिफ़ॉल्ट होने पर बात की है. उनका कहना है की पाकिस्तान जल्द ही डिफॉल्टर हो जाएगा और देश खुदखुशी कर लेगा.

विदेशी कर्ज़े पर इमरान खान की चिंता

इस समय पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब है. जहां पाकिस्तानी पर विदेशी क़र्ज़ों की कई देनदारियां हैं और क़र्ज़ समय पर नहीं चुकाने वाले को ही डिफॉल्टर कहा जाता है. बता दें, यदि कोई देश डिफॉल्टर घोषित होता है तो उसकी सारी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग ख़राब होती है साथ ही नया क़र्ज़ मिलना मुश्किल हो जाता है. इस बारे में अब इमरान खान ने एक बातचीत के दौरान ज़िक्र किया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा, ”अगर सेना इस वक़्त सही फ़ैसला लेती तो वह पहले ख़ुद तबाह होगी. मैं इस बात को लिखित में दे सकता हूँ कि ये सरकार जब से आई है तभी से रुपया गिर रहा है, शेयर बाज़ार गिर रहा है, चीज़ें महंगी हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान डिफॉल्टर होने की ओर बढ़ रहा है.”

दिवालिया होने की ओर पाकिस्तान

अपने इस इंटरव्यू में पूर्व पीएम ने आगे कहा, ”अगर पाकिस्तान डिफॉल्ट करता है तो इसका मतलब यह हुआ कि देश दिवालिया होने की ओर जाएगा. पाकिस्तानी सेना सबसे बड़ी संस्था है जो इससे सबसे अधिक प्रभावित होगी. जब फौज हिट होगी तो उसके बाद हमसे सबसे बड़ी छूट ली जाएगी जो यूक्रेन से ली गई थी. हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए मजबूर किया जाएगा.”

पीएम शाहबाज़ ने दिया जवाब

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ तुर्की के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान शरीफ़ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर ज़ोर दे रहे हैं. जहाँ कुछ समय पहले ही उन्होंने पाकिस्तान-तुर्की बिज़नस काउंसिल को संबोधित करते हुए उन्हें व्यापार बढ़ाने के लिए हर संभव क़दम उठाने का आश्वासन दिया है. पीएम शरीफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इमरान खान के इस बयान का भी जवाब दिया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा है, ”मैं तुर्की में समझौते कर रहा हूँ और दूसरी ओर इमरान नियाज़ी देश के ख़िलाफ़ धमकी दे रहे हैं. इससे पता चलता है कि नियाज़ी किसी ज़िम्मेदारी वाले पद पर रहने के क़ाबिल नहीं हैं. उनके हालिया इंटरव्यू से साफ़ है. आप अपनी राजनीति कीजिए लेकिन हदें पार मत कीजिए और न ही पाकिस्तान को तोड़ने की बात कीजिए.”

य़ह भी पढ़े

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

" Pakistan Latest News"imran khan india pakistan breakingLatest pakistan Newspakistan breaking apart in three piecespakistan Headlinespakistan newspakistan news in hindishehbaz sharif on imran khan pakistan breakingShehbaz Sharif vs Imran Khan on pakistanshehbaz sharif warns imran khanइमरान खान पाकिस्‍तान बंटवारा भारतपाकिस्तान Samacharशहबाज शरीफ इमरान खान चेतावनीशहबाज शरीफ इमरान खान पाकिस्‍तान बंटवारा भारतशहबाज शरीफ बनाम इमरान खान
विज्ञापन