नई दिल्ली: आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि इंसान यदि कोई भी गलती या जुर्म करता है तो उसे कोर्ट सजा देता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जानवर को किसी कोर्ट ने सजा सुनाई हो। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं जिसमें एक कोर्ट […]
नई दिल्ली: आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि इंसान यदि कोई भी गलती या जुर्म करता है तो उसे कोर्ट सजा देता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जानवर को किसी कोर्ट ने सजा सुनाई हो। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं जिसमें एक कोर्ट ने जानवर को 3 साल की सजा सुनाई है।
क्या है मामला?
दरअसल अफ्रीकी देश साउथ सूडान में एक भेड़ को हत्या के जुर्म में 3 साल की सजा सुनाई गई है। ये मामला साउथ सूडान के रूंबेक ईस्ट काउंटी का है।जहां एक भेड़ ने अपनी सींग से एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इस बात की खबर प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने मामले में एक्शन लेते हुए भीड़ को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भीड़ को 3 साल की सजा सुना दी। इस हमले में मारी गई बुजुर्ग महिला का नाम अधिईयू चापिंग है, जो 45 साल की थी। बताया जा रहा है कि भीड़ ने महिला के सीने पर कई वार किए जिससे उनकी मौत हो गई।
अब ये भेड़ लेक्स स्टेट के एडुएल काउंटी मुख्यालय के मिलिट्री कैंप में 3 साल तक बंद रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए लेक्स स्टेट पुलिस के प्रवक्ता माबोर मकुआको ने कहा- पुलिस के तौर पर हमारा रोल सेफ्टी प्रोवाइड करना है। भेड़ को फिलहाल मलन होक्की पयम के पुलिस स्टेशन में कस्टडी में रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा किब भेड़ का मालिक निर्दोष है। इसके लिए भेड़ खुद ही जिम्मेदार है इसलिए उसे अरेस्ट किया ही जाना चाहिए था। हालांकि कोर्ट ने महिला की मौत के मामले में भेड़ के मालिक को भी सजा सुनाई है। भेड़ के मालिक को फाइन के तौर पर मृतक के परिवार को पांच गाय देने हैं। बता दें साउथ सूडान में इसे ब्लड कंपनसेशन कहा जाता है। जेल की सजा काटने के बाद भेड़ को पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा क्योंकि लेक्स स्टेट के कानून के मुताबिक कोई जानवर अगर किसी शख्स की हत्या कर देता है तो हर्जाने के तौर पर उसे पीड़ित के परिवार को ही दे दिया जाता है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार