Tyffany Santos: एक महिला जो इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में है. वह लोगों को अपनी कमाई के बारे में बता रही है. आज के समय में अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी एक्सक्लूसिव टैलेंट है तो आप आराम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा कई सारे लोग मंच के साथ अपने टैलेंट को अच्छा दिखाकर पैसा कमाते हैं. इन दिनों एक ऐसी महिला जो बहुत ही ज्यादा चर्चा में है. जिस कारण से लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. यह महिला ऐसा काम करती है जिससे पुरुषों को जलील करके उनसे पैसा कमाती है लेकिन हैरान करनेवाली बात यह है कि पुरुषों को ऐसा करवाने में भी अच्छा लगता है.
मर्दों को करती है प्रताड़ित
लंदन की रहने वाली 30 साल की टिफनी सैंटॉस जो वयस्कों के लिए कंटेंट बनाती हैं और कमाई का बड़ा ही अजीबोगरीब तरीका अपनाती हैं. टिफनी मर्दों की बेइज्जती करती हैं. इसके लिए वह पैसे चार्ज करती हैं. बहुत से पुरुषों के अंदर किसी खूबसूरत और बोल्ड महिला से प्रताड़ित होने की इच्छा बहुत ही ज्यादा होती है जो सनक में तब्दील हो जाती है. इस कारण से लोग टिफनी को पैसे देते हैं. इस महिला को लेकर नीड टू नो वेबसाइट है जिसके कारण से टिफनी मर्दों की बेइज्जती करती हैं.
पैसा कमाने का तरीका
टिफनी लोगों की कल्पनाओं को हकीकत बनाती हैं. और उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो फैंस हैं. वह मार्कोस के साथ उन्हें इस तरह देखने के लिए पैसे देते हैं. लोग उसके अकाउंट को सब्सक्राइब करते हैं और उसकी फीस चुकाते हैं. कई लोग उन्हें स्क्रिप्ट भेजते हैं. जिसके अनुसार टिफनी को अभिनय करना पड़ता है. लोगों की इन डिमांड को पूरा करने के लिए टिफनी 8 से 17 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. मार्कोस की तरह कुछ लोग उसे पैसे देकर ऐसे गलत काम उनसे करवाते हैं. टिफनी बताती हैं कि कई लोग अपनी कल्पनाओं को मेरे साथ शेयर करते हैं. जिस कारण से मैं उनकी कल्पनाओं को पूरा करने के बाद पैसा कमाती हूं. उसने कहा है कि मैं लोगों की ऐसी मांगों को पूरा नहीं करती हूं जिससे किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े.
Read Also: काशी में जलती चिताओं के बीच नगर वधुओं का डांस, चैत्र नवरात्रि पर 400 साल पुरानी परंपरा निभाई गई