नई दिल्ली, पाकिस्तान में इमरान की सरकार गिरने के बाद अब विपक्ष ने तो अपना प्रधानमंत्री संयुक्त दावेदार चुन लिया है. जहां संयुक्त विपक्ष की ओर से शाहबाज़ शरीफ हैं. लेकिन पीटीआई की ओर से शाह मेहमूद कुरैशी इस दौड़ में शामिल होंगे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने प्रधानमंत्री दावेदार के तौर पर शाह का नाम आगे किया है. जहाँ अब दोनों का नामांकन पत्र भी स्वीकार कर लिया गया है.
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सोमवार 11 अप्रैल के दिन चुनाव संपन्न होंगे. बता दें ऐसा इमरान खान की सरकार के संसद में बहुमत हारने और अविश्वास प्रस्ताव पर पर्याप्त मत न जुटा पाने के कारण हुआ है. बता दें इमरान की सरकार के खिलाफ बहुमत से 2 ज़्यादा कुल 174 मत पड़े थे. जहां पहले विश्वास मत को ख़ारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.
इमरान सरकार गिरने के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पूरे पाकिस्तान को बधाई, पूरा देश पिछले तीन साल जिसे बोझ को उठा रहा था वो अब हट गया. भुट्टो ने कहा कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान के लोगों ने वो सीखा जो पूरी जिंदगी में नहीं सीखा होगा, जुर्म है, बढ़ता है, लेकिन मिट जाता है. उन्होंने कहा कि सभी का पुराने पाकिस्तान में स्वागत है।
गौरतलब है कि इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर (Asad Kaiser) और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी (Qasim Suri) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सभी सांसद सदन से बाहर चले गए।
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…