Imran Khan को रिहा करने वाले जज को हटाने की तैयारी में शहबाज़ सरकार

नई दिल्ली: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों उन्हें कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सभी मामलों में जमानत दे दी और इमरान खान की गिरफ्तारी को भी 17 मई तक के लिए रोक दिया. इस फैसले के बाद से पाकिस्तान सरकार और चीफ जस्टिस […]

Advertisement
Imran Khan को रिहा करने वाले जज को हटाने की तैयारी में शहबाज़ सरकार

Riya Kumari

  • May 15, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों उन्हें कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सभी मामलों में जमानत दे दी और इमरान खान की गिरफ्तारी को भी 17 मई तक के लिए रोक दिया. इस फैसले के बाद से पाकिस्तान सरकार और चीफ जस्टिस के बीच तल्खी तेज हो गई है. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को जमानत मिलने को लेकर सभी PTI विरोधी दल एक हो गए हैं.

निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला

बता दें, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) इमरान खान की रिहाई के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय के सामने प्रदर्शन कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान में पीडीएम कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है. इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) समेत कई राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं जो इस समय इमरान खान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने ही इमरान खान को लेकर फैसला सुनाया था. इसके बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन पकिस्तान की सियासत में इस जमानत को लेकर बवाल जारी है. चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है.

इमरान को दो फांसी…

दूसरी ओर सोमवार को पकिस्तान की नेशनल असेंबली में ये मांग विपक्ष के नेता ने उठाई है. नेता राजा रियाज अहमद खान ने बीते दिन हुए बवाल को लेकर कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. लेकिन उनका अदालत ऐसे स्वागत कर रही है जैसे वह उनके दामाद हो. दूसरी ओर इमरान खान की रिहाई को लेकर सरकार और मुल्क के चीफ जस्टिस के बीच तल्खी बढ़ गई है. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ सरकार निंदा प्रस्ताव लाने पर मुहर लगा चुकी है.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Advertisement