नई दिल्ली: ताइवान में एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ सेक्स करना ज्यादा ही मंहगा साबित हो गया. दरअसल, 51 वर्षीय वांग की पत्नी सेक्स करते हुए इतनी मदहोश हो गई कि उसने अपने पति के टेस्टिकल (वीर्यकोष) को ऐसा काटा की उसे अलग ही कर दिया. जिसके बाद दर्द से करहाते वांग को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. भर्ती होने से पहले जब एंबुलेंस वांग को लेने उनके घर पहुंची तो उस समय वांग अपने अलग हुए वीर्यकोष को एक कटोरी में लेकर खड़े थे.
ताइवान की एक न्यूज वेबसाइट ‘ऐपल डेली’ के मुताबिक, वांग एक कार रिपेयर शॉप चलाते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. इस घटना के समय वांग की 49 वर्षीय पत्नी शाय ने हड़बड़ी में रात के 2 बजे के करीब एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस के इंतजार में वांग और उनकी पत्नी वीर्यकोष को एक कटोरी में लिए घर के गेट पर ही खड़े थे. जिसके बाद तुरंत वांग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ऐसे केस को देखकर हैरान रह गए और वांग का इलाज शुरु किया.
वांग का इलाज करने वाले डॉक्टर लु ली-हुआ ने बताया कि वांग का जख्म तो सूख गया है लेकिन उनके दांए वीर्यकोष को जोड़ नहीं गया है. उन्हें डर है कि वीर्यकोष के जुड़ने के बाद इन्फेक्शन फैल सकता है. आगे उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को सिर्फ यह चिंता है कि वांग का वीर्यकोष पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर पाएगा या नहीं. अभी वांग अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि वांग जल्द ही ठीक होकर अपने घर चले जाएंगे.
कंडोम से बेहतर होगा गर्भनिरोधक जेल! 4 अप्रैल 2018 से होगा ट्रायल
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…