नई दिल्ली: सीरिया में पुरातत्व विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. रिसर्चर्स की टीम ने कहा कि यहां करीब 1600 साल पुरानी उस जगह की खोज की है, जहां वह पहले कभी एक मंदिर रहा होगा. चौथी सदी की एक बिल्डिंग की खुदाई के दौरान लगभग 1300 स्क्वायर फीट में फैला एक मोजेक […]
नई दिल्ली: सीरिया में पुरातत्व विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. रिसर्चर्स की टीम ने कहा कि यहां करीब 1600 साल पुरानी उस जगह की खोज की है, जहां वह पहले कभी एक मंदिर रहा होगा. चौथी सदी की एक बिल्डिंग की खुदाई के दौरान लगभग 1300 स्क्वायर फीट में फैला एक मोजेक मिला है. इस मोजेक पर रोमन देवताओं की भी तस्वीरें दिखती हैं. इसके अलावा फर्श पर अमेजन योद्धाओं की भी आकृति है।
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग की तरफ से करवाई गई इस खुदाई में सदियों पुराना ऐतिहासिक मोजेक निकला है. वैज्ञानिक इसे एक कठिन खोज बता रहे हैं. इस अनोखी मोजेक की खासियत ये है कि इसका फर्श 1600 साल बाद भी एकदम नई लगता है। पुरातत्व विभाग से संबंधित एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. ह्यूमन साद के अनुसार इस मोजेक पर नेपच्यून, प्राचीन रोमन समुद्र के देवता और उनकी 40 संगिनियों का भी चित्रण है. डॉ. साद ने कहा कि अब तक हम इस बात का जानकारी नहीं जुटा पाए हैं कि यह मोजेक किस तरह की इमारत पर बना है।
खबर के मुताबिक यह मोजेक सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के करीब रस्तन में मिली है. युद्ध प्रभावित सीरिया में कई पुरातात्विक खजाने क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस मोजेक में कुछ प्राचीन लड़ाकों को भी दिखाया गया है. यह मोजेक करीब 1300 स्क्वायर फीट में फैला है।
सीरिया में ये मोजेक एक पुराने बिल्डिंग के अंदर दबा था. इस मोजेक पर रोमन देवताओं की भी आकृति है. ऐसे में अब अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यहां पर कभी मंदिर रहा होगा. यहां के रहने वाले लोग रोमन देवताओं की पूजा करते होंगे. यह मोजेक करीब चौथी सदी का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि एक दशक से अधिक की लड़ाई में यहां के लाखों मूल निवासी विस्थापित हो चुके हैं. 11 सालों में भुखमरी और बीमारियों से लाखों लोगों की जान चली गई है. लंबे समय से युद्ध और भूख की विभीषिका झेल रहे इस देश में हुई अब तक की लड़ाई कई धरोहरों को ध्वस्त कर दिया गया था. अब बीते कुछ सालों से सरकार कुछ क्षेत्रों को बचाने और बसाने की कोशिश कर रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव