Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत

Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रताका शक्तिशाली भूकंप आने के बाद 320 लोग मारे गए हैं. इसको लेकर यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि भूकंप का केंद्र हेरात […]

Advertisement
Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत
  • October 8, 2023 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रताका शक्तिशाली भूकंप आने के बाद 320 लोग मारे गए हैं. इसको लेकर यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर के उत्तर-पश्चिम में था.

लगातार आए 5 झटके

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान में बीते शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे के भीतर भूकंप के 5 बड़े झटके लगातार महसूस होते रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप से अफ़गानिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई मकान जमींदोज हो गए हैं. इस हादसे में अभी तक 320 लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है. वहीं हजारो की संख्या में लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट आ रही है.

कैसे मापी जाती है तीव्रता

बता दें कि भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. ये लहर सैकड़ों किलोमीटर तक फैली होती है, जिससे कंपन होता है और धरती में दरारें पड़ जाती हैं. भूकंप का अगर कम गहराई पर होता है तो उससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी नजदीक होती है, जिससे तबाही ज्यादा होती है.

इजराइल पर हमास के हमले को लेकर बोले ओवैसी, कहा- प्रार्थना है फिलिस्तीन…

Advertisement