Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका का वो आदमखोर Serial Killer जो मारकर खा जाता था लाश

अमेरिका का वो आदमखोर Serial Killer जो मारकर खा जाता था लाश

नई दिल्ली : बीते कुछ सप्ताह से जेफरी डामर का नाम सभी की जुबान पर है. इसका कारण है नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘डामर’ जिसने एक बार फिर इस खौफनाक व्यक्ति को लोगों के बीच ज़िंदा कर दिया है. अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिलवौकी शहर वाले जेफरी डामर के लिए ‘कसाई’ और ‘राक्षस’ जैसे […]

Advertisement
  • October 9, 2022 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते कुछ सप्ताह से जेफरी डामर का नाम सभी की जुबान पर है. इसका कारण है नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘डामर’ जिसने एक बार फिर इस खौफनाक व्यक्ति को लोगों के बीच ज़िंदा कर दिया है. अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिलवौकी शहर वाले जेफरी डामर के लिए ‘कसाई’ और ‘राक्षस’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. क्या है इस आदमख़ोर सीरियल किलर की कहानी? आइए जानते हैं.

 

जेफरी डामर ने 17 लोगों की बेहद क्रूर और अमानवीय तरीके से हत्या की थी. और ना सिर्फ ह्त्या वह इन लोगों को मारने के बाद खा भी जाता था. जेफरी डामर साल 1978 में पैदा हुआ था लेकिन उसकी मृत्यु 1991 में हुई थी. ‘मिलवौकी का आदमखोर’ कहलाने वाले जेफरी से आज तक दुनिया में दहशत है.

नेटफ्लिक्स वेबसीरीज में जेफरी डामर या जेफ डामर की कहानी को उसके जन्म से लेकर मौत तक दिखाया गया है. इस सीरीज को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है क्योंकि इस पर पीड़ित परिवारों के पक्ष को सही ढंग से ना दिखाने का आरोप है. यह कहानी रूह कंपाने वाली है जहां जेफरी युवाओं को ड्रग्स देता था और फिर उन्हें मारने के बाद उनके शरीर पर अजीबोगरीब प्रयोग किया करता था. वह शरीर को काटता था, और कुछ अंगों को बाहर निकालकर उन्हें खाता भी था.

हत्याओं का सिलसिला

साल 1978 में उसने पहली हत्या की थी. डामर से लिफ्ट मांगने वाले शख्स को उसने मार डाला था. दोनों ने साथ शराब पी थी और कुछ समय साथ बिताने के बाद उसने डंबल से व्यक्ति पर हमला कर दिया. 19 वर्षीय स्टीव की लाश को बेसमेंट में काटा और टुकड़ों में आंगन में दफना दिया गया था. डामर समलैंगिक लड़कों को ड्रग्स देकर भी बहकाता था और उन्हें अपना शिकार बनाता था. वह अपनी दादी के घर के बाहर ही एक अपार्टमेंट में रहने लगा. 90 के दशक तक उसकी बर्बरता जारी रही. इसी बीच एक पीड़ित ट्रेसी एडवर्ड्स 1991 में डामर की कैद से भागने में कामयाब हुआ और उसने पुलिस को इस बारे में बताया.

ऐसे हुई मौत

डामर के घर में फ्रिज और फ्रीजर से कई लोगों की लाशों के टुकड़े मिले थे. बाद में पता चला कि खूंखार सीरियल किलर जेफरी डामर बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर, स्किज़ोटाइपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर और साइकोटिक डिसऑर्डर से पीड़ित था. साल 1992 में उसे 16 उम्रकैद की सजा हुई और 28 नवंबर 1994 को उसकी जेल में ही मौत हो गई थी जहां एक दूसरे कैदी ने ही उसकी ह्त्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement