September 23, 2024
  • होम
  • सियोल: एक लाख की भीड़, संकरी गली, कुचलते हुए भागते लोग… हैलोवीन पार्टी में ऐसे उखड़ी 150 लोगों की सांसे

सियोल: एक लाख की भीड़, संकरी गली, कुचलते हुए भागते लोग… हैलोवीन पार्टी में ऐसे उखड़ी 150 लोगों की सांसे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 30, 2022, 11:39 am IST

सियोल में भगदड़:

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को मौत का तांडव का देखने को मिला। हैलोवीन पार्टी के दौरान आयोजित पार्टी में जश्न का मौहाल पल भर में मौत का मातम में तब्दील हो गया।

हैलोवीन सेलिब्रेट करने के लिए एक संकरी गली में हजारों लोग इकठ्ठा हुए थे। उसी दौरान गली से बाहर निकलने की कोशिश में लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ ही समय में ये धक्का-मुक्की भगदड़ में तब्दील हो गई और लोग एक-दूसरे को कुचलकर भागने लगे।

हार्ट अटैक से हुई ज्यादातर मौतें

साउथ कोरियाई मीडिया के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ये घटना रात करीब 10:20 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

बता दें कि सियोल में इस पार्टी का आयोजन तीन साल के बाद किया गया था। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले तीन सालों से इस पार्टी पर रोक लगी थी। यही वजह है कि पार्टी में शामिल होने के लिए करीब 1 लाख लोग आए थे। पार्टी में सभी लोगों ने मास्क और हैलोवीन की ड्रेस पहन रखी थी।

राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया

बता दें कि इस घटना ने पूरे दक्षिण कोरिया को हिला कर रख दिया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून-सुक-योल इस दर्दनाक घटना के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति ने बड़े पैमाने डिजास्टर मैनेजमेंट को रेस्क्यू पर लगाने का आदेश दिया है। जानकारी सामने आ रही है कि भगदड़ में मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें