पाकिस्तान : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बढ़ी सुरक्षा,वकीलों और पुलिस के बीच झड़प

पाकिस्तान

नई दिल्ली, कुछ ही देर. में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला इमरान सरकार के खिलाफ ख़ारिज की गयी अविश्वास प्रस्ताव और संसद भांग के ऊपर सुनाने जा रहा है. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान में सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ा दिए गए हैं.

ऐहतियातन सुरक्षाकर्मियों में इज़ाफ़ा

रविवार के दिन पकिस्तान की सत्ता में हुई बड़ी खलबली को लेकर पूरे विश्व की नज़र अभी पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है. जहां पहले से ही फैसले को सुरक्षित कर रख लिए गया है. लेकिन इसी बीच न्यायालय के बाहर साफ़ तौर पर सुरक्षा बलों की बढ़ौतरी दिखाई दे रही है. ऐहतियातन सुरक्षाकर्मियों का इंतज़ाम किया जा रहा है. बता दें राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अदालत परिसर में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी गयी है.

SC के बाहर झड़प

कोर्टरूम के बाहर इतनी सुरक्षा के बावजूद वकीलों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प की खबर सामने आ रही है. हालांकि थोड़ी देर में ही सुप्रीम कोर्ट अपना ये फैसला बताने जा रहा है लेकिन पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर और इस मसले को लेकर लोगों में भी नाराज़गी लगातार देखी जा सकती है.

SC का हर फैसला मानेंगे इमरान

पाकिस्तान में संसद भंग के मसले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है, मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि इफ्तार के बाद सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर अपना फैसला सुनाने वाली है. कोर्ट के फैसले से पहले इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह उन्हें और उनकी पार्टी को स्वीकार होगा. फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को तलब भी किया, जिसके बाद चुनाव आयोग के सचिव कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. चुनाव आयोग ने इस दौरान कहा कि तुरंत चुनाव करवाना संभव नहीं है.

विपक्ष ने बुलाई बैठक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले संयुक्त विपक्ष ने एक बैठक बुला ली है, खबरों की मानें तो बैठक शाम साढ़े सात बजे पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर हुई, इस बैठक में बिलावल भुट्टो, आसिफ जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान को शामिल होने का न्योता भी भेजा गया था. बताया जा रहा है कि पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर ही विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक साथ सुनेंगे, और फैसले के मुताबिक ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

SHARE

 

photo source : BBC 

Tags

center in supreme courtpakistanpakistan armypakistan newsSupreme Courtsupreme court central vista projectsupreme court dharma sansadsupreme court haridwar dharma sansadsupreme court hate speechsupreme court of pakistansupreme court todaysurpeme courtsurpeme court delhi oxygensurpeme court hearingsurpeme court on triple talaqsurpeme court ott guidelinessurpeme court oxygensurpeme court pm modi security breachu.s. surpeme court
विज्ञापन