Advertisement

सीक्रेट सर्विस वाले सस्पेंड हों… डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर बुरी तरह भड़के एलन मस्क

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले ने पूरे दुनिया को हैरान कर दिया है. दुनिया के तमाम नेताओं ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर […]

Advertisement
सीक्रेट सर्विस वाले सस्पेंड हों… डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर बुरी तरह भड़के एलन मस्क
  • July 14, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले ने पूरे दुनिया को हैरान कर दिया है. दुनिया के तमाम नेताओं ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर हुए हमले पर दुख जताया है. उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को सस्पेंड करने की मांग की है. मालूम हो कि मस्क अक्सर ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आते हैं.

सीक्रेट सर्विस की भूमिका पर उठे सवाल

बकता दें कि ट्रंप पर हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की भूमिका पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दरअसल, रैली में मौजूद एक चश्मदीद ने ट्रंप पर हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चश्मदीद ने कहा है कि उसने सामने वाली इमारत की छत पर एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा था. इस खुलासे के बाद ट्रंप के समर्थक सीक्रेट सर्विस पर जानबूझकर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं. ट्रंप समर्थकों का कहना है कि सीक्रेट सर्विस के एजेंट ट्रंप की सुरक्षा का नाटक कर रहे थे. हमलावर सामने था लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया.

बंदूक लिए छत पर रेंग रहा था हमलावर

चश्मदीद ग्रेग ने एक ब्रिटिश न्यूज चैनल को बताया कि वह रैली के बाहर खड़ा था और उसे सिर्फ ट्रम्प की ही आवाज सुनाई दे रही थी. उस वक्त मैंने सामने वाली इमारत की छत पर एक व्यक्ति को देखा था. वह व्यक्ति बिल्डिंग की छत पर रेंग रहा था और उसके पास में एक राइफल थी. रैली में मौजूद हर व्यक्ति उस बंदूकधारी को साफ-साफ देख सकता था, क्योंकि वह हमसे सिर्फ 50 फीट की ही दूरी पर था.

यह भी पढ़ें-

“मैं बहुत चिंतित हूं” डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर PM मोदी ने जताया दुख

Advertisement