ईरान में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार हुआ हमला, सीरिया-इराक बॉर्डर पर बमबारी

नई दिल्ली : ईरान पर लगातार हमला हो रहा है पिछले 24 घंटे के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला हुआ है. सीरिया-ईराक के बॉर्डर पर ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक किया गया. मीडिया में जो खबर आ रही है उसके अनुसार ईरान के 6 ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए है. इसके पहले […]

Advertisement
ईरान में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार हुआ हमला, सीरिया-इराक बॉर्डर पर बमबारी

Vivek Kumar Roy

  • January 30, 2023 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ईरान पर लगातार हमला हो रहा है पिछले 24 घंटे के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला हुआ है. सीरिया-ईराक के बॉर्डर पर ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक किया गया. मीडिया में जो खबर आ रही है उसके अनुसार ईरान के 6 ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए है. इसके पहले ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से अटैक हुआ था.

काफिले पर हुई बमबारी

मीडिया ने अज्ञात सूत्रों का हवाले देते हुए कहा कि हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे. सीरिया के रेडियो स्टेशन और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6 फ्रिज के ट्रकों को निशाना बनाया गया है. अल-अरबिया ने बताया कि ट्रकों पर हमले से पहले चेतवानी दी. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अल-काइम क्रॉसिंग ईरानी मिलिशिया की ओर से नियंत्रित किया जाता है.

कमांडरों को भी बनाया गया निशाना

यूरोप स्थित सीरियाई एक्सपर्ट ने बताया कि जो ट्रक थे वे ईरानी मिलिशिया के थे और हमलों ने अबू कमल क्षेत्र में ईरानी कमांडरों को भी निशाना बनाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ी गाड़ी में आग जलती हुई दिखाई दे रही है.

इससे पहले इस्फहान में हुआ था हमला
ईरान के इस्फहान में शहर में शनिवार को मिलीट्री साइट पर ड्रोन से हमला किया गया था.ईरान के रक्षा मंत्री ने इसे एक नाकाम ड्रोन हमला बताया. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि इस हमले से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ईरान ने ड्रोन को मार से गिराने का दावा भी किया है.

आतंकियों पर हथियार भेजने का आरोप

ऐसा शुरू से माना जाता है कि ईरान अक्सर इराक से सीरिया के रास्ते लेबनान के हिजाबुल आतंकवादी को हथियार भेजता है. इजराइल की ओर से अक्सर हवाई हमलों के जरिए सीरियाई डिफेस सिस्टम को टारगेट किया जाता है. पिछले साल नंवबर में सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी हथियारों को ले जाने वाले एक काफिले पर इजरायली वायु सेना की ओर से हवाई हमला किया गया था. जो हमला सीरिया के हवाई क्षेत्र पर हमला होता है उसको काफी हद तक रूस से नियंत्रित बताया जाता है.

 

Advertisement