Advertisement

SCO Meeting: पीएम मोदी से मिलने के लिए बेचैन क्यों है शाहबाज शरीफ? ये है वजह

SCO Meeting: नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान के समरकंद में आज से शंघाई सहयोग संगठन की बैठक शुरू होने वाली है। राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की ये 22वीं बैठक 16 सितंबर तक चलेगी। इसी बीच पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री […]

Advertisement
SCO Meeting: पीएम मोदी से मिलने के लिए बेचैन क्यों है शाहबाज शरीफ? ये है वजह
  • September 15, 2022 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

SCO Meeting:

नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान के समरकंद में आज से शंघाई सहयोग संगठन की बैठक शुरू होने वाली है। राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की ये 22वीं बैठक 16 सितंबर तक चलेगी। इसी बीच पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं।

शाहबाज से मिलेंगे पीएम मोदी?

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एससीओ की बैठक में पीएम मोदी समेत तीन बड़े देशों के टॉप लीडर से मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने पाक विदेश मंत्रालय को मीटिंग फिक्स करने के लिए कहा है। पीएम शरीफ चीन, रूस और भारत के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करना चाहते हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि वे सिर्फ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ही बैठक करने में कामयाब हो पाएंगे।

फोटो सेशल चाहते हैं शरीफ!

बताया जा रहा है कि पाक पीएम भारत, चीन और रूस के शीर्ष नेताओं के साथ कुछ मिनट की मुलाकात और एक फोटो सेशन चाहते हैं। इसके पाकिस्तान के विदेश मंत्री और विदेश सचिव अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है।

पुतिन-मोदी की होगी मुलाकात

बता दें कि, पाक पीएम की कोशिश कामयाब भले ही कामयाब न हो, लेकिन एससीओ की बैठक में दो पुराने दोस्त मोदी और पुतिन जरूर मिलने वाले हैं। क्रेमलिन की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन से इतर एक मुलाकात करेंगे। जिसमें कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement