Inkhabar logo
Google News
मेलबर्न में हिंदू मंदिरों को बार-बार बनाया जा रहा है निशाना

मेलबर्न में हिंदू मंदिरों को बार-बार बनाया जा रहा है निशाना

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। खालिस्तान समर्थक अब तक तीन हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं। अब जो मामला सामने आया है ये मेलबर्न के अलबर्ट पार्क में स्थित इस्कॉन मंदिर का है। रविवार को खालिस्तानी समर्थकों का बर्ताव भयानक था। उन्होंने मंदिर में ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि मंदिर की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद” तक लिख दिया। यहाँ तक कि दीवार पर भिंडरावाला को भी शहीद लिखा डाला।

भारत में ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त बेरी ओ फेरेल ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा – वे इस मामले को लेकर परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा- ऑस्ट्रेलिया किसी भी तरह की हेट स्पीच या हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार इस मामले की जांच करेगी।

पुजारी ने बयां किया दर्द

मेलबर्न की जिस मंदिर में तोड़फोड़ हुई, उसके पुजारी अर्जुन सखा दास का बयान सामने आया है। अपना बयान देते हुए उन्होंने उस समय का हाल बताया है। मंदिर के पुजारी अर्जुन सखा दास ने कहा – रात करीब सवा चार बजे एक दूसरे पुजारी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी थी। दूसरे पुजारी ने अर्जुन दास से कहा कि कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और दीवारों पर भारत के खिलाफ स्लोगन लिखे हैं।

पुजारी अर्जुन दास ने बताया कि, दूसरे पुजारी के लिए यह देखना बहुत डरावना था। क्योंकि वही सबसे पहले थे, जिन्होंने हमले के बाद का ये मंजर देखा था। अर्जुन दास ने आगे कहा – वह पुजारी मंदिर से बाहर रहते हैं, इसलिए बाहर से आते समय उन्होंने सब देख लिया। पुजारी अर्जुन दास ने आगे बताया कि खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर के सिर्फ बाहरी हिस्से को ही नुकसान पहुंचाया है। हालांकि मंदिर का अंदर का हिस्सा पूरी तरह से सुरक्षित है।

मंदिर के पुजारी ने आगे कहा कि, सुबह करीब साढ़े 9 बजे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया पुलिस अधिकारी काफी सपोर्टिव थे और उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस मामले को लेकर कार्रवाई करेंगे।

पुजारी अर्जुन दास ने कहा कि पहले हमें डर था कि कहीं अगला नंबर हमारा ना हो और फिर वही हुआ। पुजारी ने आगे कहा कि इस जगह पर ऐसा पहला मामला है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

gandhi in melbournehare krishna melbournehindu temple attacked in melbourne australiahindu temple in melbourneHindu temple vandalisedhindu temple vandalised in melbournehindu temple vandalised in pakistanhosier lane vandalisedisso melbournekhalistanis vandalise temple in melbournemelbournemelbourne hindu templemelbourne hindu temple attackedmelbourne hindu temple vandalisedmelbourne mandirmelbourne mandir issomelbourne newsvandalism
विज्ञापन