वाशिंगटनः 2018 में दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप भारी तबाही मचा सकता है. भूकंप पर रिसर्च कर रही जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी के घूर्णन गति में आए बदलाव के कारण विनाशकारी भूकंप आने की आशंका काफी प्रबल हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी के घूर्णन गति का भूकंप से सीदा संबंध होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार घूर्णन गति का भूकंप में उतार-चढ़ाव काफी मामूली है और इससे दिन की अवधि में केवल एक मिली सेकेंड का अंतर पड़ सकता है. लेकिन इस मामूली अंतर के कारण भी भारी मात्रा में भूगर्भीय ऊर्जा बाहर आकर तबाही मचा सकती है.यह निष्कर्ष अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप पर किए गए शोध के आधार पर निकाला है.
बता दें कि दोनों वैज्ञानिकों ने रिसर्च के लिए 1900 सराल पहले आए सभी बड़े भूकंपों को समझा. बीते साल में दुनिया में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं बढ़ी हैं. उनका कहना है कि पिछली सदी में पृथ्वी की घूर्णन गति में फर्क आने के कारण करीब पांच बार 7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता वाले भूकंप आए थे। वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी के की रफ्तार में मामूली कमी के चलते भी भूगर्भीय ऊर्जा को बाहर आने में मदद मिलती है. हालांकि वैज्ञानिक ये अभी तक यह बताने की स्थिति में नहीं कि भूकंप किन इलाकों में आएंगे.
शोध कर रहे वैज्ञानिकों का दावा है कि भूकंप से जुड़े खतरों के मद्देनजर रखते हुए पांच-साल पहले अग्रिम चेतावनी दी जा सकती है. दिन की लंबाई इस बारे में अहम भूमिका निभा सकती है. इसके जरिए आपदा प्रबंधन की तैयारी जा रही है.
यह भी पढ़े- ईरान-इराक भूकंप लाइव अपडेट: ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, 328 लोगों की मौत, 1700 से ज्यादा घायल
यह भी पढ़ें- 4.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जम्मू-कश्मीर, जान-मान का नुकसान नहीं
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…