नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत पूरे देश में लोग सर्दी से परेशान हैं लेकिन असल में हमारी मुलाकात सर्दी से नहीं हुई. दुनियां में एक ऐसी जगह जहां सर्दियों में पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोग यहां पर गाड़ियों को 24 घंटे ऑन रखते हैं। उत्तर भारत समेत पूरे देश में ठंड अपना रूप […]
नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत पूरे देश में लोग सर्दी से परेशान हैं लेकिन असल में हमारी मुलाकात सर्दी से नहीं हुई. दुनियां में एक ऐसी जगह जहां सर्दियों में पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोग यहां पर गाड़ियों को 24 घंटे ऑन रखते हैं।
उत्तर भारत समेत पूरे देश में ठंड अपना रूप दिखा रही है. लोग सर्दी से परेशान हैं लेकिन असल में हमारी मुलाकात सर्दी से नहीं हुई. रूस का ओमाइकॉन कस्बा दुनिया का सबसे अधिक ठंड माना जाता है. दुनियां में एक ऐसी जगह जहां सर्दियों में पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोग यहां पर गाड़ियों को 24 घंटे ऑन रखते हैं. दुनिया के सबसे ठंडे हिस्से में लोग कैसे रहते होंगे. आइए जानते है..
गर्मियों के समय में यहां पर तापमान -10 डिग्री से भी कम रहता है, जबकि सर्दियों के मौसम में यहां पर तापमान घटकर -60 तक चला जाता है. कई बार तापमान इससे भी कम हो जाता है. आपको बता दें कि यहां पर ठंड में भी जीवन चलता रहता है. यहां तक कि स्कूल भी तभी बंद होता है जब तापमान -50 डिग्री से नीचे गिरने लगता है।
यहां पर हर दिन तापमान माइनस में रहता है, इसलिए यहां अनाज उगाने का खास स्कोप नहीं. यहां के लोगों का मुख्य भोजन मांस है. इसके अलावा फ्रोजन मांस मिलती है. यहां के लोग वो सारी चीजें खाते जिसमें गर्मी अधिक होती है. आपको बता दें कि आइसक्रीम के लिए यहां पर फ्रिज की कोई आवश्यकता नहीं होती है. अगर लकड़ी और कोयला खत्म हो जाए तो यहां पर करीब 5 घंटों के लिए बिजली नहीं रहती है।
कमाने के लिए यहां के लोग आइस फिशरमैन का काम करते हैं. पास के लीना नदी से मछलियां पकड़कर याकुत्स्क शहर में जाकर बेचते हैं. इसके अलावा घोड़े का मांस भी बेचते हैं. ठंड में मेहनत करते हुए कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस