बैंकॉक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के बैंकॉक में स्वासदी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. शनिवार शाम बैंकॉक के नेशनल स्टेडियम में स्वासदी पीएम मोदी कार्यक्रम भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए हाऊडी मोदी की तरह ही भव्य हुआ. थाईलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वासदी पीएम मोदी कार्यक्रम में प्रधानंत्री का जोरदार स्वागत किया. पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारोें से गूंज उठा.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने तमिल ग्रंथ तिरुक्कल के थाई भाषा में अनुवाद का विमोचन किया. थाईलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव अब तक का सबसे बड़ी लोकतांत्रिक घटना थी. और लोगों ने फिर से मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से जीत दी.
उन्होंने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक रिश्ता है. थाईलैंड में रह रहे भारतीय लोग भारत के साथ-साथ वहां का भी नाम रौशन कर रहे हैं. भारत भी बौद्धिक धर्मस्थलों को विकसित करने में काम कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बैंकॉक पहुंचे. रविवार को वे एशियाई देशों के संगठन आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आसियान के अलावा पीएम मोदी 14वीं ईस्ट एशिया समिट और रीजनल कॉम्परेहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) समिट में भी हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक, व्यापार और सुरक्षा समेत कई मसलों पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर करीब 2 बजे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे.
यहां देखें बैंकॉक में स्वासदी पीएम मोदी इवेंट का लाइव कवरेज-
यहां पढ़ें- Sawasdee PM Narendra Modi Bangkok LIVE Updates:
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…