नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच कई देशों ने मध्यस्थता निभाने का प्रयास किया. लेकिन फिर भी ये लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है.
रूस के विदेश मंत्रालय द्वारा सऊदी अरब के प्रिंस और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत की जानकारी दी गयी है. जहां रूस द्वारा बताया गया कि बातचीत का प्रस्ताव सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से आया था.
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच कई सहयोग के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. जहां द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी गयी. साथ ही दोनों देशों के बीच कारोबार और अर्थव्यवस्था को लेकर भी बात हुई. दोनों देशों के द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया है, दोनों देशों की इस बातचीत में रिश्तों को और विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता भी जताई गयी.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस युद्ध में सबसे बड़ा नुक्सान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल को लेकर है. आज पूरी अर्थव्यवस्था जिसपर टिकी है. लेकिन ये बातचीत इस मायने में काफी अहम है. क्योंकि दोनों देश पूरे विश्व में सबसे बड़े तेल के सप्लायर में से एक है. इसी को लेकर दोनों देशों ने बात की. सऊदी क्राउन प्रिंस और रूस के राष्ट्रपति की बातचीत में वैश्विक तेल बाजार में तेल की स्थिरता को सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर रहा. जिसके लिए दोनों देशों ने ओपेक प्लस फॉर्मेट पर ज़ोर दिया.
दोनों देशों के सुप्रीम लीडरों के बीच यूक्रेन की हालिया स्थिति को लेकर भी बात की गयी. यूक्रेन समेत दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे भी इस बातचीत का हिस्सा रहे. जानकारी के अनुसार पुतिन ने सऊदी अरब के लोगों को पवित्र महीने रमजान की बधाई भी दी.
यह भी पढ़ें:
स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…