कांच का शहर बनाने के लिए रोज 8 लोगों को मरवा रहे सऊदी प्रिंस सलमान! अब तक 21 हजार मौत

नई दिल्ली: सऊदी अरब का NEOM प्रोजेक्ट एक बार फिर से सुर्खियों में है. सऊदी सरकार ने NEOM प्रोजेक्ट के सीईओ नदमी अल-नस्र को पद से बर्खास्त कर दिया है. फिलहाल नदीम को बटाए जाने की कोई वजह नहीं सामने आई है. मालूम हो कि NEOM सऊदी के रेगिस्तान में कांच का एक शहर बसाने […]

Advertisement
कांच का शहर बनाने के लिए रोज 8 लोगों को मरवा रहे सऊदी प्रिंस सलमान! अब तक 21 हजार मौत

Vaibhav Mishra

  • November 13, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: सऊदी अरब का NEOM प्रोजेक्ट एक बार फिर से सुर्खियों में है. सऊदी सरकार ने NEOM प्रोजेक्ट के सीईओ नदमी अल-नस्र को पद से बर्खास्त कर दिया है. फिलहाल नदीम को बटाए जाने की कोई वजह नहीं सामने आई है. मालूम हो कि NEOM सऊदी के रेगिस्तान में कांच का एक शहर बसाने का प्रोजेक्ट है.

2018 से इस पद पर थे नदमी

नदमी अल-नस्र साल 2018 से NEOM प्रोजेक्ट के CEO पद पर थे. उनकी जगह अब सऊदी सरकार ने ऐमान अल-मुदाइफर को NEOM प्रोजेक्ट का कार्यकारी सीईओ बनाया है. बताया जा रहा है कि NEOM सफल होगा या नहीं, इस पर संदेह बढ़ गया है. सऊदी की सरकार इस प्रोजेक्ट के वक्त पर पूरा न होने और लगातार बढ़ती लागत से काफी निराश है.

21 हजार मजदूरों की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान रोज 8 से ज्यादा मजदूरों की जान जा रही है. अब तक 21 हजार से ज्यादा मजदूरों की मौत हो चुकी है. मारे गए मजदूरों में 14 हजार मजदूर भारत के, 5 हजार बांग्लादेश और पाकिस्तान के मजदूर है. कई मीडिया रिपोर्ट्स का तो यह भी दावा है कि एक लाख से ज्यादा लोग इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए लापता हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

ट्रंप के आते ही सऊदी ने ईरान से मिलाया हाथ, बोला- उसे खरोंच भी आई तो इजराइल को…

Advertisement