नई दिल्ली, हज को लेकर अब बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जहां सऊदी अरब ने अब हज पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ये संख्या काफी कम थी लेकिन अब इसमें इज़ाफ़ा कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने हज करने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस साल घरेलू और विदेशी हज यात्रियों को मिलकर करीब 10 लाख लोगों को हज पर आने की अनुमति दे दी गयी है. बता दें, इस्लाम में हज को काफी अहम माना गया है. सामान्य तौर पर इसे दुनिया भर की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक माना जाता है.
कोरोना काल में हाजियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली थी. जहां वर्ष 2019 करीब 25 लाख लोग सऊदी अरब में हज की यात्रा करने पहुंचे थे वहीं अगले ही साल कोरोना वायरस के प्रभाव से ये संख्या केवल 1000 में सिमट कर रह गयी. अगले साल कोरोना और बाकी पाबंदियों को देखते हुए करीब 60 हज़ार लोगों को लॉटरी के ज़रिये हज की यात्रा के लिए चुना गया था. ये वो लोग थे जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे.
कोरोना अभी गया नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब 65 वर्ष से अधिक उन्हींन लोगों को हज पर आने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें पूरी तरह वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. सऊदी अरब के बाहर से आने वाले लोगों को 72 घंटों के भीतर किये गए कोरोना के टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट को जमा करवाना होगा. बता दें इस साल जुलाई में हज यात्रा करवाई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…