Inkhabar logo
Google News
Saudi Arabia: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दी धमकी, कहा- बना लेंगे परमाणु बम

Saudi Arabia: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दी धमकी, कहा- बना लेंगे परमाणु बम

नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने न्यूक्लियर बम बनाने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बीते बुधवार को पत्रकारों को साक्षात्कार दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर ईरान पहले न्यूक्लियर बम बना लेता है तो सऊदी भी पीछे नहीं हटेगा और वो भी न्यूक्लियर बम बना लेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर ईरान के पास परमाणु बम होगा तो हमारे पास भी होना आवश्यक है.

परमाणु हथियार का उपयोग पूरी दुनिया के खिलाफ युद्ध

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब कोई भी देश परमाणु हथियार हासिल करता है तो दूसरे देश चिंतित हो जाते हैं. हालांकि परमाणु हथियारों के मुद्दे पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि किसी भी देश को परमाणु हथियार का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर कोई देश परमाणु हथियार का उपयोग करता है तो पूरी दुनिया के खिलाफ इसे युद्ध मान लेना चाहिए.

दूसरा हिरोशिमा नहीं देख सकती दुनिया

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि दुनिया दूसरा हिरोशिमा नहीं देख सकती है. अगर दुनिया एक लाख लोगों एक साथ मरते हुए देखती है तो इसका मतलब है कि आप भी बाकि दुनिया के साथ युद्ध में शामिल हैं. बता दें कि साल 2015 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु समझौते को तोड़ दिया था. इसके बाद साल 2020 में राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइ़डेन ने भी ईरान परमाणु समझौते पर ध्यान नहीं दिया. उसके बाद से ही ईरान ने अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम में तेजी लानी शुरू कर दी है.

Sukha Duneke Murder: कनाडा में सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Tags

crown prince of Saudi ArabiaIranIsrael-Saudi ArabiaMohammed bin SalmanMohammed bin Salman newsMohammed bin Salman on nuclaer weaponnuclear weaponnuclear weapon of Saudi ArabiaSaudi Arabiasaudi arabia crown princeSaudi Arabia latest newsSaudi Arabia NewsSaudi Arabia-Iran RelationWorld NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन