सउदी अरब लोन के नियमों में करेगा बदलाव, पाकिस्तान के लिए खतरें की घंटी

नई दिल्ली: सउदी अरब बिना किसी शर्त के किसी भी देश को लोन देता था, लेकिन अब किसी भी देश को लोन तभी देगा जब वो देश अपने आर्थिक स्थिति को सुधारने में खर्च करेगा। इस वक्त पाकिस्तान बहुत ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है. पाकिस्तान को हाल ही में करीबी दोस्त सउदी […]

Advertisement
सउदी अरब लोन के नियमों में करेगा बदलाव, पाकिस्तान के लिए खतरें की घंटी

Deonandan Mandal

  • January 21, 2023 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सउदी अरब बिना किसी शर्त के किसी भी देश को लोन देता था, लेकिन अब किसी भी देश को लोन तभी देगा जब वो देश अपने आर्थिक स्थिति को सुधारने में खर्च करेगा।

इस वक्त पाकिस्तान बहुत ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है. पाकिस्तान को हाल ही में करीबी दोस्त सउदी अरब ने अरबों डॉलर की मदद का ऐलान किया है. इसके बाद सउदी अरब ने स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 में बताया कि अब से वो किसी भी देश को बिना किसी शर्त के लोन नहीं देगा. इस बात को सुनने के बाद पाकिस्तान को शायद झटका लगने वाला है।

सउदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने बीते बुधवार को कहा कि देश की इकॉनमी को मजबूत करने के लिए हम ये कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम देश के आर्थिक क्षेत्रों को देखते हुए यह निर्णय ले रहे हैं. सउदी अरब की तरफ से नियमों में किए गए बदलाव को बड़े रूप में देखा जा रहा है।

सुधार लाने की आवश्यकता है..

इससे पहले सउदी अरब बिना किसी शर्त के किसी भी देश को लोन दे देता था. लेकिन अब सउदी अरब किसी भी देश को लोन तभी देगा जब लोन लेने वाले देश अपनी आर्थिक हालत सुधारने में खर्च करेगा. सउदी अरब के वित्रमंत्री ने बताया कि हम कई फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर अपना काम कर रहे हैं. हमें लोन देने के मामले में सुधार लाने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि सउदी अरब जिन देशों को सबसे अधिक सहायता करता है, उनमें पाकिस्तान, बहरीन और मिस्त्र शामिल हैं।।

100 अरब डॉलर का लोन

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा था कि इस समय पकिस्तान के ऊपर 100 अरब डॉलर का लोन है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर रह गया है. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हर पड़ोसी देश से कर्ज मांग रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

crown prince mohammed bin salman Crown Prince Mohammed bin Salman news economy Economy of pakistan latest news Mohammed Al-Jadaan pakistan pakistan economy crisis Pakistan saudi relation saudi arab saudi arab ignore pakistan Saudi arab ignore uncondtional help Saudi Arab in Davos Saudi Arab reaction to pakistan Saudi arab said to pakistan saudi in world economy forum Switzerland Davos world economy forum 2023 world economy forum davos अर्थव्यवस्था क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दावोस में सऊदी अरब नवीनतम समाचार पाकिस्तान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान पर सऊदी अरब की प्रतिक्रिया पाकिस्तान सऊदी संबंध पाकिस्तान से कहा अर्थव्यवस्था संकट मोहम्मद अल-जादान विश्व अर्थव्यवस्था मंच दावोस विश्व अर्थव्यवस्था मंच में सऊदी सऊदी अरब सऊदी अरब ने पाकिस्तान सऊदी अरब पाकिस्तान की अनदेखी सऊदी अरब बिना शर्त मदद की अनदेखी सऊदी अरब समाचार स्विट्जरलैंड दावोस विश्व अर्थव्यवस्था मंच 2023
Advertisement