टैक्सस. Sandeep Dhaliwal Shot Dead In Texas US: अमेरिका के टैक्सस में ह्यूस्टन के पास अज्ञात लोगों ने भारतीय मूल के पहले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना ट्रैफिक स्टॉप के पास घटी. अज्ञात हमलावर ने संदीप धालीवाल को गोलियों से छलनी कर दिया. करीब 40 वर्षीय संदीप बीते 10 वर्षों से ज्यादा समय से टैक्सस पुलिस में एक निर्भिक पुलिसमैन थे. हैरिस काउंटी शेरिफ यानी टैक्सस पुलिस डिपार्टमेंट ने इस घटना की निंदा करते हुए संदीप धालीवाल की फैमिली के प्रति संवेदना जताई है.
संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में 47 वर्षीय हमलावर रॉबर्ट सोलिस की पहचान की गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में है. सीनियर पुलिस अधिकारी शेरिफ ईड गोनजालेज के मुताबिक, पुलिस संदीप धालीवाल के पास लगे डैशकैम से आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुए हैं और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पता लगा रही है कि कहीं यह हेट क्राइम का मामला तो नहीं है.
टैक्सस पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात संदीप धालीवाल ने एक युवक की कार को एक ट्रैफिक सिग्नल के पास रोका और उसे बाहर आने के लिए कहा. इसके बाद वह कार से बाहर आया और उसने संदीप को पीछे से गोली मार दी और वहां से भाग गया. इस घटना से अमेरिका में बसे सिख समुदाय के भारतीयों में डर का माहौल बन गया है.
उल्लेखनीय है कि संदीव धालीवाल अमेरिका के टैक्सस में पहले सिख पुलिसकर्मी थे और उन्होंने बीते 10 वर्षों के दौरान टैक्सस पुलिस के लिए बहुत कुछ किया. साल 2015 में संदीप धालीवाल ने बतौर सिख पुलिस अधिकारी एक रिकॉर्ड भी बनाया था और सिख समुदाय का नाम रोशन किया था. उन्होंने सिख समुदाय के लोगों की भलाई के साथ ही चक्रवाती तूफान में फंसे लोगों की मदद के लिए काफी कुछ किया था. संदीप धालीवाल की हत्या के बाद टैक्सस के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है और वे अपने चहेते पुलिसकर्मी के जाने का काफी गम मना रहे हैं.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…